कायाकल्प प्रोत्साहन योजना 2024–25: एम्स भोपाल को ₹2 करोड़, देशभर के केंद्रीय अस्पतालों को ₹9.57 करोड़ की स्वीकृति

भोपाल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कायाकल्प प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2024–25 के लिए देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय सरकारी अस्पतालों और संस्थानों को कुल ₹9.57 करोड़ की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि उन संस्थानों को प्रदान की गई है, जिन्होंने स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन तथा गुणवत्तापूर्ण रोगी-सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

ग्रुप ‘ए’ अस्पतालों को मिली प्रोत्साहन राशि

कायाकल्प प्रोत्साहन योजना के तहत ग्रुप ‘ए’ श्रेणी में शामिल केंद्रीय अस्पतालों एवं संस्थानों को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई

सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली 3 करोड़ रुपए

एम्स नई दिल्ली 1.50 करोड़ रुपए

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुदुच्चेरी 40 लाख रुपए
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली 40 लाख रुपए

ग्रुप ‘बी’ में एम्स भोपाल को सर्वाधिक ₹2 करोड़

ग्रुप ‘बी’ श्रेणी में चयनित अस्पतालों में एम्स भोपाल को ₹2 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई, जो इस श्रेणी में सर्वाधिक है। अन्य संस्थानों को निम्नानुसार राशि प्रदान की गई।

एम्स जोधपुर 1 करोड़ रुपए

श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल, सिलवासा 31.75 लाख रुपए, एम्स भुवनेश्वर 31.75 लाख रुपए, एम्स पटना  31.75 लाख रुपए, एम्स रायपुर –31.75 लाख रुपए एम्स भोपाल को प्राप्त यह सर्वोच्च प्रोत्साहन राशि संस्थान की स्वच्छता व्यवस्था, संक्रमण नियंत्रण, पर्यावरणीय प्रबंधन और रोगी-केंद्रित सेवाओं में उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रमाण है।

एम्स भोपाल की उपलब्धि पर कार्यपालक निदेशक का बयान

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान एम्स भोपाल के प्रत्येक सदस्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक कर्मी और स्वच्छता कर्मियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। मैं इस उपलब्धि को एम्स भोपाल के पूरे परिवार को समर्पित करता हूँ, जिनके निरंतर समर्पण से यह संभव हो पाया है।

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी है कायाकल्प योजना

उल्लेखनीय है कि कायाकल्प पुरस्कार एवं प्रोत्साहन योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Mission) के अंतर्गत शुरू की गई है।
इस योजना का उद्देश्य देशभर की सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता एवं हाइजीन, संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं, अपशिष्ट प्रबंधन, रोगियों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देना है।


बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

कायाकल्प प्रोत्साहन योजना के माध्यम से केंद्र सरकार सार्वजनिक अस्पतालों को स्वच्छ, सुरक्षित और रोगी-अनुकूल वातावरण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
एम्स भोपाल को प्राप्त यह सम्मान न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि मध्यप्रदेश की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Exit mobile version