
घटना यादगिरी जिले की गुरजापुर बैराज पुल की, दो माह पहले हुई थी शादी
यादगिरी, कर्नाटक। एक चौंकाने वाली घटना में कर्नाटक के यादगिरी जिले के गुरजापुर बैराज पुल पर एक नवविवाहिता ने अपने पति को सेल्फी के बहाने बुलाकर नदी में धक्का दे दिया। हालांकि किस्मत ने साथ दिया और वहां मौजूद राहगीरों की तत्परता से पति की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार करीब दो महीने पहले युवक की शादी हुई थी। हाल ही में वह अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर वापस ला रहा था। वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज पुल पर रुकने की इच्छा जताई और कहा कि वह सेल्फी लेना चाहती है। पति जैसे ही पुल के किनारे खड़ा हुआ, पत्नी ने पीछे से जोर लगाकर उसे नदी में धक्का दे दिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कुछ पल के लिए किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन वहीं मौजूद कुछ राहगीरों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए युवक को नदी से बाहर निकाल लिया।
मकसद पर उठे सवाल
घटना के बाद से लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर पत्नी ने ऐसा क्यों किया?
क्या इसके पीछे पूर्व नियोजित साजिश थी या फिर कोई पारिवारिक विवाद?
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी से पूछताछ की जा रही है। पति की शिकायत के आधार पर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पत्नी का रवैया असहयोगी बताया जा रहा है।