कमला नगर पुलिस ने पकड़ा अवैध शस्त्रों का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल: कमला नगर थाना प्रभारी निरीक्षक निरूपा पाण्डेय और उनकी टीम ने अवैध शस्त्र निर्माण का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बापू नगर झुग्गी के पास एक व्यक्ति धारदार छुरियां बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी की कार्रवाई

ईलाका भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो धारदार छुरियां लेकर बेचने की कोशिश कर रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी का नाम चंदन विश्वकर्मा, निवासी बापू नगर है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो अवैध छुरियां बरामद हुईं।

छुरी निर्माण का सामान बरामद

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह घर पर भी छुरियां बनाता है। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली और वहां से 19 अवैध छुरियां और छुरी बनाने का सामान बरामद किया। बरामद सामान में ग्राईंडर, लोहे की पट्टियां, छोटी छैनी, हथौड़ी, लोहा काटने वाली बड़ी कैंची और छुरी की मुठ में लगने वाली लकड़ी शामिल हैं।

आपराधिक रिकार्ड और कानूनी कार्रवाई

आरोपी चंदन विश्वकर्मा का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25(1)(1क) आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरूपा पाण्डेय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि मो. सादिक, सउनि राजेश मिश्रा, प्रआर मुकेश सिंह, प्रआर दिनेश सिंह, प्रआर छत्रपाल सिंह, महिला प्रआर सुनंदा, और प्रआर कमलेश अश्वारे की सराहनीय भूमिका रही।

कमला नगर पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि भोपाल पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर है।

Exit mobile version