State

मेट्रो रेल कार्पोरेशन और नगर निगम संयुक्त अभियान, अलकापुरी से 08 ट्रक सामान जप्त

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: शहर के अनेक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए

भोपाल। शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में भोपाल नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ नियमित अभियान के तहत शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की सघन कार्रवाई की।

इस अभियान के दौरान सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से रखी गई भवन निर्माण सामग्री, सब्जी की दुकानें, दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठियां, पान पार्लर, काउंटर, तथा आवागमन में बाधक वाहन हटाए गए। कार्रवाई का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना रहा।

निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर शनिवार को निगम अमले ने कटारा अमलतास, स्प्रिंग वैली, अटलांटिस कृष्णा हाईट्स, चूना भट्टी, शाहपुरा, बीएचईएल जंबूरी मैदान, 07 नंबर मानसरोवर, बिट्टन मार्केट, अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, प्रभात चौराहा, अवंतिका होटल क्षेत्र, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-01, सेमरा चांदबढ़, नारियलखेड़ा चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की।

विशेष रूप से सेमरा चांदबढ़ रोड पर सड़क पर रखी रेत और गिट्टी को हटवाया गया। वहीं बिट्टन मार्केट क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले 35 चारपहिया वाहनों को हटाकर सड़क को सुचारु किया गया।

इसके अतिरिक्त, मेट्रो रेल कार्पोरेशन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलकापुरी क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 08 ट्रक कबाड़ व अन्य सामग्री जप्त की गई, जिससे ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग दें।

Related Articles