अहमदाबाद में ज्वेलरी लूट की कोशिश नाकाम: रानी ज्वैलर्स में महिला ने आंखों में मिर्ची डालकर किया हमला, दुकानदार ने किया पलटवार

अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद शहर में रानी ज्वैलर्स की दुकान पर फिल्मी अंदाज में लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई, और अचानक दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोना लूटने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदार की सूझबूझ और साहस से यह लूट की वारदात नाकाम हो गई।
अहमदाबाद के रानी ज्वैलर्स शॉप में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला सकीना नाम से जानी जा रही है, जो नकली ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची थी। ज्वेलरी देखने के बहाने उसने दुकानदार के करीब आकर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और गहने लेकर भागने की कोशिश करने लगी। लेकिन दुकानदार ने तुरंत होश संभाला और शैंपू की बोतल से महिला को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि उसने महिला को पकड़कर शैंपू की बोतल खूब पिटाई की और करीब 10 मिनट तक प्रतिकार करते हुए उसे रोके रखा, जब तक कि आसपास के लोग और पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सकीना पर पहले से भी छोटी-मोटी चोरी और ठगी के कई मामले दर्ज हैं। अहमदाबाद पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई गिरोह सक्रिय है। रानी ज्वैलर्स शॉप के इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी तेजी से सुर्खियां बटोरी हैं, जहां लोग दुकानदार की बहादुरी और सतर्कता की प्रशंसा कर रहे हैं।
.



