आईटीबी एशिया 2025, सिंगापुर: मध्यप्रदेश ने वैश्विक मंच पर पर्यटन की नई पहचान बनाई

भोपाल । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स एक्सपो और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतिष्ठित ट्रैवल ट्रेड शो आईटीबी एशिया 2025 में अपनी प्रमुख भागीदारी दर्ज कराई। 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पवेलियन का आधिकारिक उद्घाटन भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने किया। इस अवसर पर प्रथम सचिव (वाणिज्य)  टी. प्रभाकर भी उपस्थित रहे। इस प्रदर्शनी के माध्यम से मध्यप्रदेश ने अपनी सांस्कृतिक, प्राकृतिक और साहसिक पर्यटन क्षमता को वैश्विक मानचित्र पर प्रदर्शित किया। अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के रूप में स्थापित करना है, जहां विरासत, वन्यजीव, आध्यात्मिकता और सतत पर्यटन का संगम यात्रियों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है।

विशेष बैठकें और सहयोग:
शेखर शुक्ला ने आईटीबी एशिया में कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इसमें  केजी मुकिरी के साथ 2026 के आगामी MICE समिट पर चर्चा की गई और मध्यप्रदेश पर्यटन को तंजानिया, नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका में प्रस्तुत करने की संभावनाओं पर विचार किया गया। साथ ही  मिच गोह के साथ राज्य में सतत और समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग और ग्रामीण होम स्टे संचालकों के प्रशिक्षण की संभावनाओं पर चर्चा हुई। आईटीबी एशिया 2025 ने मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल को अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर, खरीदार और उद्योग विशेषज्ञों के साथ B2B बैठकें आयोजित करने का अवसर दिया। इनमें वन्यजीव अभ्यारण्य, सांस्कृतिक विरासत, साहसिक पर्यटन और फिल्म/विवाह पर्यटन पर विशेष चर्चा की गई, जिससे ‘अतुल्य भारत का हृदय’ के रूप में मध्यप्रदेश की पहचान और मजबूत हुई।

पवेलियन में मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो महिला यात्रियों और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी आकर्षक है। यह सहभागिता राज्य की वैश्विक दृश्यता बढ़ाने, व्यापारिक संबंध मजबूत करने और सतत पर्यटन आधारित आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है।

Exit mobile version