
संत हिरदाराम नगर और बीना होकर चलेगी ट्रेन, मिलेगी सभी सुविधाओं से लैस धार्मिक यात्रा
भोपाल। मध्यप्रदेश के श्रद्धालु अब एक ही यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या के पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इसके लिए विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 04 जनवरी 2026 को इंदौर से रवाना होगी और मार्ग में उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह और कटनी मुरवारा स्टेशनों से होकर गुज़रेगी। यह 10 रातें और 11 दिनों की विशेष धार्मिक यात्रा होगी, जिसमें पुरी, गंगासागर के साथ बाबा वैद्यनाथ (देवघर) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) जैसे दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे।
किराया और पैकेज विवरण
इस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के लिए तीन श्रेणियों में टिकट उपलब्ध हैं –
SL इकॉनमी श्रेणी: ₹19,900 प्रति व्यक्ति
3AC स्टैण्डर्ड श्रेणी: ₹32,450 प्रति व्यक्ति
2AC कम्फर्ट श्रेणी: ₹42,750 प्रति व्यक्ति
यात्रा में मिलेंगी ये सुविधाएँ
आईआरसीटीसी ने इस यात्रा को सर्वसमावेशी पैकेज के रूप में तैयार किया है। इसमें यात्रियों को भारत गौरव ट्रेन के विशेष LHB कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गुणवत्तायुक्त बसों से स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, होटल/धर्मशालाओं में आवास सुविधा, पूरे दौरे के दौरान एस्कॉर्ट्स और टूर मैनेजर की मौजूदगी, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग सेवाएँ मिलने वाली प्रमुख सुविधाएँ हैं।
बुकिंग की प्रक्रिया
इच्छुक यात्री इस यात्रा की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं या नज़दीकी अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।



