बांदा में ईरानी गैंग की ठगी: ज्वेलर से 10 तोला सोना लेकर फरार, भोपाल तक पहुंची जांच

बांदा–भोपाल ईरानी गैंग कनेक्शन उजागर, पुलिस अलर्ट मोड पर

बांदा/भोपाल। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज ठगी की वारदात सामने आई है। कुख्यात ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी के करीबी बताए जा रहे तरू उर्फ सरताज ईरानी और तकदीर ईरानी ने एक ज्वेलर को चकमा देकर करीब 10 तोला सोना ठग लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों जालसाजों की तस्वीरें साफ कैद हुई हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों ठग बेहद शातिर तरीके से सोने की खरीद-फरोख्त का नाटक कर ज्वेलर को झांसे में लेकर फरार हुए।

भोपाल के आसपास मिली लोकेशन, आज पहुंचेगी बांदा पुलिस

बांदा पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपियों की लोकेशन भोपाल के आसपास ट्रेस हुई है। इसी के चलते आज बांदा पुलिस की टीम भोपाल पहुंचने वाली है, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी जाएगी। माना जा रहा है कि आरोपी भोपाल के ईरानी डेरे में छिपे हो सकते हैं।

ब्रेकिंग भोपाल: ईरानी डेरे में 6 से ज्यादा सक्रिय गैंग

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि भोपाल के ईरानी डेरे में एक नहीं बल्कि 6 से अधिक ईरानी गैंग सक्रिय हैं। इन सभी गैंगों में कई दर्जन गुर्गे शामिल बताए जा रहे हैं।

अपराध का संगठित नेटवर्क

जांच के अनुसार इन गैंगों के मुख्य अपराध हैं चोरी, ठगी, नकली सोना खपाना, लूट, प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा। हर गैंग का अपना अलग लीडर है, लेकिन सभी का मास्टरमाइंड राजू ईरानी को बताया जा रहा है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

डिजिटल सबूत और तकनीकी ठगी

पुलिस दबिश के दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू और पेनड्राइव जब्त की गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल चोरी के मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक तोड़ने और ठगी से जुड़े डिजिटल लेनदेन के लिए किया जाता था।

प्रॉपर्टी कारोबार में भी गैंग की एंट्री

जांच में काला ईरानी का नाम भी सामने आया है, जो कथित तौर पर प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ा है। आरोप है कि निशातपुरा के जनता नगर कॉलोनी में प्लॉटों में हेरफेर कर उन्हें अवैध रूप से बेचा गया।।इसके साथ ही करोड़ों की संपत्ति और काला ईरानी के करीबी रहीम की भूमिका भी पुलिस की जांच के दायरे में है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सतर्क

ईरानी गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सतर्क हो गया है। गैंग से जुड़े हर अपराधी की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि इस संगठित नेटवर्क पर निर्णायक कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version