श्री कन्या कुब्जामंडल भोपाल का परिचय सम्मेलन बना सामाजिक मिसाल

35 वर्षों की परंपरा, इस वर्ष 242 वैवाहिक संबंध—अपने आप में रिकॉर्ड

भोपाल। श्री कन्या कुब्जामंडल भोपाल द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन सामाजिक समरसता और सफल वैवाहिक संबंधों का सशक्त मंच बनकर उभरा है। संस्था के अध्यक्ष उपमन्यु त्रिवेदी ने बताया कि विगत 35 वर्षों से समाज द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत समाजसेवी डॉ. आर. के. त्रिवेदी ने की थी। समय के साथ यह आयोजन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी और भरोसेमंद मंच बन गया है।

242 वैवाहिक संबंध, ऐतिहासिक उपलब्धि

अध्यक्ष उपमन्यु त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित परिचय सम्मेलन के माध्यम से लगभग 242 वैवाहिक संबंध तय हुए हैं, जो संस्था के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। हर वर्ष युवक-युवतियों की भागीदारी बढ़ रही है, जिससे समाज में इस सम्मेलन की विश्वसनीयता और उपयोगिता सिद्ध होती है।

परिचय स्मारिका का होगा विमोचन

आज संपन्न हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी परिचय सम्मेलन के अवसर पर परिचय स्मारिका का विधिवत विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।

विशेष बच्चों के सम्मान का निर्णय

बैठक में एक महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय लेते हुए मुख-बधिर (श्रवण बाधित) बच्चों को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे समाज में संवेदनशीलता और समावेशिता का संदेश दिया जा सके।

गणमान्य जनों की रही उपस्थिति

इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल बाजपेई, भीम शंकर पांडे, डॉ. के. पी. चौबे, एडवोकेट इंदिरा शुक्ला, कुलगुरु डॉ. नरेश तिवारी, उमाकांत मिश्रा, करुणेश त्रिवेदी, उत्कर्ष त्रिवेदी तथा विशेष रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।

आभार और संचालन

बैठक के अंत में उपाध्यक्ष भीम शंकर पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। परिचय सम्मेलन को अधिक से अधिक सफल बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष अनिल बाजपेई ने किया, जबकि अध्यक्ष उपमन्यु त्रिवेदी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version