भोपाल में 11 से 13 मार्च तक विशेष फार्मर आईडी कैंप, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश

भोपाल । भोपाल जिले के किसानों के लिए यूनिक फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीएल बैठक में एसडीएम हुजूर और बैरसिया को 11 से 13 मार्च तक तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इन कैंपों के माध्यम से 76,000 से अधिक किसानों के फार्मर आईडी बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
फार्मर आईडी क्यों है जरूरी?
कृषि सब्सिडी और योजनाओं का सीधा लाभ
फसल बीमा, ऋण और सरकारी अनुदान की सुविधा
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसानों का रजिस्ट्रेशन
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे के सख्त निर्देश दिए।
लापरवाह कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुअर डिस्पोजल शिकायतों को दोबारा खोलकर संतोषजनक समाधान देने का आदेश
अगले 10 दिनों में शिकायतों के निपटारे से भोपाल को प्रदेश के टॉप 10 जिलों में लाने का लक्ष्य
बैठक में शामिल अधिकारी
एडीएम: सिद्धार्थ जैन
अपर कलेक्टर: अंकुर मेश्राम
जिला पंचायत सीईओ: इला तिवारी
एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी