गुजरात । इंगरसोल रैंड इंडिया लिमिटेड ने गुजरात के साणंद में अपनी अत्याधुनिक फैक्ट्री का उद्घाटन किया। 170 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित यह फैक्ट्री कंपनी की भारत में क्षेत्रीय विकास और मेक इन इंडिया पहल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
नई फैक्ट्री का डिजाइन सस्टेनेबिलिटी और परिचालन उत्कृष्टता के वैश्विक मानकों के अनुरूप किया गया है। इसमें 100% हरित ऊर्जा, ज़ीरो-लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम, वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट जल पुनर्चक्रण जैसी पर्यावरण-हितैषी तकनीकें शामिल हैं। प्रारंभिक चरण में इसकी उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 24,000 यूनिट होगी, जिसे 2028 तक 1.5 गुना और 2030 तक दोगुना करने की योजना है।
फैक्ट्री में सेंट्रीफ्यूगल कंप्रेसर, गैस कंप्रेसर, रेफ्रिजरेशन ड्रायर और नाइट्रोजन जनरेटर जैसे उत्पाद बनाए जाएंगे, जो फार्मास्युटिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और ऊर्जा उद्योगों में इस्तेमाल होंगे।
इंगरसोल रैंड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील खंडूजा ने कहा कि यह निवेश भारत में नवाचार, टिकाऊ उत्पादन और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगा।
संयंत्र में AI और IoT आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए उत्पादन और मेंटेनेंस की प्रक्रिया को अत्याधुनिक बनाया गया है। यह केवल एक विनिर्माण इकाई नहीं, बल्कि भारत में नवाचार और कौशल विकास का केंद्र भी साबित होगी।
इंगरसोल रैंड ने साणंद, गुजरात में नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया; भारत में बढ़ाई उपस्थिति
