State

इंदौर की Wonder Woman पूजा गर्ग को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 से होगी सम्मानित भारत की प्रेरणा

भोपाल । मध्यप्रदेश की धरती ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। इंदौर की बेटी और अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट कु. पूजा गर्ग को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है। उन्हें यह सम्मान श्रेष्ठ दिव्यांगजन  श्रेणी में राष्ट्रपति  द्वारा आगामी दिसंबर में नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।

साहस, संकल्प और समर्पण की मिसाल

पूजा गर्ग की कहानी अदम्य साहस की मिसाल है। वर्ष 2010 में हुए एक सड़क हादसे में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण उनका निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी  13 सर्जरी और तीन वर्षों के संघर्ष के बाद वे अंतरराष्ट्रीय पैरा कैनो खिलाड़ी बनीं।
उन्होंने एशियन पैरा कैनो चैंपियनशिप 2025 (थाईलैंड) में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

विश्व रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय पहचान

वर्ष 2024 में पूजा गर्ग ने 14,400 फीट ऊंचे नाथुला पास तक मोटरबाइक से पहुँचकर भारतीय तिरंगा फहराया, और इस उपलब्धि को World Book of Records – London में दर्ज किया गया। वे UNESCO के Safeguarding Manual for Sports Advisory Group की सदस्य भी हैं, जहाँ वे दिव्यांग खिलाड़ियों के अधिकारों की आवाज़ बनकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

प्रेरणा और समाज परिवर्तन की प्रतीक

एक Motivational Speaker और Social Changemaker के रूप में उन्होंने पंखों की उड़ान चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की, जो आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कैंसर जागरूकता और बच्चों के सुरक्षा अभियानों पर कार्य कर रही है। पूजा गर्ग कहती हैं  कि यह सम्मान हर उस व्यक्ति का है जिसने ‘नहीं हो सकता’ सुनकर भी हार नहीं मानी।

Related Articles