State

इंदौर के व्यापारी से 3 करोड़ की धोखाधड़ी

पीपीनोएडा के चार लोगों पर चावल खरीदने के नाम पर ब्रोकरशिप में रुपए उलझाने का आरोप

इंदौर। इंदौर के भंवरकुंआ में तीन करोड़ के चावल को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में दिल्ली और नोएडा के चार से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक मुताबिक प्रवीण सिंह की शिकायत पर आनंद प्रकाश श्रीवास्वत, तान्या अरोरा, अंजलि अरोरा और साहिल अरोरा निवासी नोएडा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।


प्रवीण सिंह का चावल का कारोबार है। सभी आरोपियों ने ब्रोकर शीप के तहत उनसे संपर्क कर फायदे में चावल दिलाने की बात कही थी। इसके बाद आरोपियों ने ठगी कर दी। प्रवीण सिंह ने संबधित फर्म से संपर्क किया तो पता चला कि बीच के लोगों ने फर्म को रुपए ही नहीं दिए। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले में जांच कर रही है।

Related Articles