एम्स भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ, ईमानदारी और पारदर्शिता के संकल्प के साथ मनाया गया कार्यक्रम

भोपाल, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर के नेतृत्व में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के निर्देशों के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक एवं व्यावसायिक कार्यों में पारदर्शिता और नैतिकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम की शुरुआत 27 अक्टूबर को सदाचार प्रतिज्ञा समारोह से हुई, जो मंत्रालय द्वारा निर्धारित समयानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ। इस दौरान देशभर के सभी एम्स संस्थानों को जोड़ा गया। एम्स भोपाल के संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ईमानदारी, जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली।
सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों में 29 अक्टूबर की सतर्कता जागरूकता रैली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस रैली को प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें विभागाध्यक्षों, नर्सिंग कॉलेज के संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं, नर्सिंग अधिकारियों, रेज़िडेंट्स, सुरक्षा एवं स्वच्छता कर्मियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
एम्स भोपाल में आयोजित इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी, जवाबदेही और नैतिक कार्यसंस्कृति को सशक्त बनाना है, ताकि संस्थान के हर स्तर पर पारदर्शिता और निष्ठा का वातावरण और अधिक मजबूत हो सके।





