पगारा रेलवे स्टेशन पर भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

भोपाल। भोपाल मंडल के पगारा रेलवे स्टेशन पर 08 जनवरी 2026 को यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक अहम पहल की गई। माननीय केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भोपाल–जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस के पगारा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया।

गुना संसदीय क्षेत्र में रेलवे विकास कार्यों पर प्रकाश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र में रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी नागरिकों को दी। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कनेक्टिविटी बढ़ाने, सुविधाओं में सुधार और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दे रहा है। पगारा स्टेशन पर यह ठहराव स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री महेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिकरवार, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री श्याम सिंह बरेडिया, अन्य रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में यात्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव: समय-सारणी

रेलवे द्वारा जारी विवरण के अनुसार—

दिनांक 08 जनवरी 2026 से गाड़ी संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस का पगारा रेलवे स्टेशन पर आगमन रात्रि 21:30 बजे होगा। दिनांक 09 जनवरी 2026 से गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस का पगारा रेलवे स्टेशन पर आगमन प्रातः 03:33 बजे निर्धारित किया गया है। दोनों ट्रेनों का दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव रहेगा।

Exit mobile version