State

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, सड़क हादसे में मौत दिखाकर किया अंतिम संस्कार

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) हत्या केस में एक दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई है। बिछवां थाना क्षेत्र के सुन्नामई गांव में रहने वाले समीर कुमार (35) की हत्या उसी की पत्नी मीरा देवी ने अपने प्रेमी रिंकू चौहान के साथ मिलकर कर दी। पहले तो इस घटना को सड़क हादसा बताया गया, लेकिन जांच के बाद पत्नी द्वारा पति की हत्या की यह साजिश उजागर हुई है।

जानकारी के अनुसार, समीर कुमार केरल में रहकर नौकरी करता था और वह होली के बाद मैनपुरी आया था। इसके बाद से ही वह लापता हो गया। जब उसी दौरान उसकी पत्नी मीरा देवी भी बच्चों सहित गायब हो गई, तो परिजनों को शक हुआ कि कुछ अनहोनी हुई है।

इस बीच 1 अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात शव मिलने की खबर आई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे दुर्घटना में हुई मौत मानते हुए अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। बाद में जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि शव किसी और का नहीं बल्कि समीर कुमार का था।

जांच में खुलासा हुआ कि मीरा देवी और रिंकू चौहान के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। दोनों ने समीर को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद लाश को सड़क पर फेंक दिया गया ताकि यह लगे कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। इस तरह उन्होंने एक शातिर मर्डर प्लान को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सच्चाई सामने लाकर दोनों को बेनकाब कर दिया।

इस मैनपुरी मर्डर केस ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मीरा देवी और रिंकू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है

Related Articles