State

रीवा के मऊगंज में हैवानियत की हद पार : चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो वायरल

रीवा (मध्यप्रदेश)। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां चोरी के शक में एक युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया, जिसका लाइव ब्लर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर गांव के कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाया और उसे पकड़कर पिटाई करने के बाद कपड़े उतरवाकर पूरे गांव में नंगा घुमाया। घटना के दौरान कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे और किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

वीडियो सामने आने के बाद रीवा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मऊगंज पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले।

Related Articles