लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सब-इंस्पेक्टर को लंबे समय से एक सिरफिरे युवक द्वारा परेशान किया जा रहा है। महिला दरोगा ने उसकी हरकतों से परेशान होकर उसके 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी वह युवक पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार महिला सब-इंस्पेक्टर ने हजरतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम आयुष्मान पाण्डेय है और वह प्रयागराज का रहने वाला है। आरोपी ने हाल ही में एक संदेश में धमकी दी है, “अभी हम प्रेम से बोल रहे हैं… पूरी जिंदगी दुश्मनी हो जाएगी।”
लखनऊ में महिला दरोगा को कर रहा था परेशान, 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के बावजूद नहीं रुका मनचला, FIR दर्ज
