लखनऊ में GST अधिकारी पर दहेज में 1 करोड़ रुपये मांगने का आरोप, युवती के पिता ने दर्ज कराई FIR; अफसर के ADM भाई ने बताया आरोप फर्जी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक GST अधिकारी पर दहेज में एक करोड़ रुपये और एक क्रेटा कार की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह मामला अब कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ गया है, क्योंकि युवती के पिता ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करा दी है।

सगाई के बाद टूटा रिश्ता, युवती के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित परिवार के अनुसार, GST अफसर सचिन सिंह, जो इस समय गाजियाबाद में तैनात हैं, ने पहले शिखा नामक युवती से सगाई की थी। शिखा के पिता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि सगाई के समय 51 लाख रुपये नकद और एक क्रेटा कार दहेज के रूप में देने पर सहमति बनी थी। लेकिन बाद में सचिन सिंह और उनके परिवार ने कुल एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी, जिससे रिश्ता टूट गया।

ADM भाई ने बताया आरोपों को बेबुनियाद

मामले ने और भी तूल तब पकड़ा जब आरोपी GST अधिकारी के भाई, जो कि एक ADM (अपर जिला अधिकारी) हैं, ने मीडिया के सामने बयान देते हुए इन आरोपों को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताया। उनका कहना है कि यह आरोप केवल बदनाम करने की नीयत से लगाए गए हैं।

FIR के बाद मामला गरमाया, जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे प्रकरण में लखनऊ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि दहेज की मांग सच थी या यह केवल एक पारिवारिक विवाद का हिस्सा है। फिलहाल आरोपी GST अधिकारी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

दहेज प्रथा पर फिर उठे सवाल

यह मामला एक बार फिर से दहेज प्रथा और सरकारी अफसरों के भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े करता है। जब एक राज्य अधिकारी ही दहेज जैसी सामाजिक बुराई में लिप्त पाए जा रहे हैं, तो आम लोगों को इससे क्या संदेश मिलेगा? यह प्रकरण इस बात का उदाहरण है कि समानता और महिला सम्मान की बात करने वाले समाज में अब भी दहेज एक कड़वी हकीकत बना हुआ है।

Exit mobile version