State

कौशांबी में हैवानियत: रेप पीड़िता के नवजात की गला दबाकर हत्या, मां और भाई पर हत्या का आरोप

कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक रेप पीड़ित 19 वर्षीय युवती के नवजात बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हत्या युवती की मां और सगे भाई ने मिलकर की, जबकि युवती से रेप उसका चचेरा भाई करता रहा था।

जानकारी के अनुसार, युवती के साथ उसके चचेरे भाई ने कई महीनों तक दुष्कर्म किया। लगातार शोषण से वह प्रेग्नेंट हो गई। गर्भ बढ़ने पर परिवार ने लोकलाज के डर से मामले को छिपाने के लिए कहा कि उसे “ट्यूमर” है। लेकिन 19 अक्टूबर को युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके दो दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को नवजात का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 22 अक्टूबर को आई रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्चे की गला दबाकर और पटककर हत्या की गई थी। पुलिस ने रेप आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता की मां और भाई फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Related Articles