झारखंड में 8 मासूमों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ाया गया, अस्पताल प्रशासन की बेरुखी पर जनता आक्रोशित

रांची। झारखंड में घटित एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राज्य के एक सरकारी अस्पताल में 8 मासूम बच्चों को HIV पॉज़िटिव रक्त चढ़ा दिए जाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर लापरवाही के बाद सभी बच्चे एड्स से पीड़ित हो चुके हैं, जिससे उनके परिजनों पर दुख और आक्रोश का पहाड़ टूट पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार यह मामला हाल ही में राज्य के एक जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से जुड़ा है। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मामले की जांच की मांग अब तेज हो गई है। इसी बीच एक और दर्दनाक घटना ने झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की अमानवीयता को उजागर कर दिया। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ बच्चों की मौत के बाद जब शोकग्रस्त परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की, तो अस्पताल प्रशासन ने यह कहकर मना कर दिया कि रिक्शे या बाइक पर लादकर ले जाओ। इस असंवेदनशील जवाब ने जनता के आक्रोश को और भड़का दिया है।

जब शोकाकुल माता-पिता ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से सवाल पूछा, तो उन्होंने जनता से रूखे लहजे में कहा कि हमसे सवाल पूछने की हिम्मत कैसे हुई? हम एंबुलेंस देखते हैं क्या?
इस बयान के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने कांग्रेस नेता पर असंवेदनशीलता और सत्ता के घमंड का आरोप लगाया है। जनता अब सवाल कर रही है, आखिर झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था कब तक ऐसी लापरवाही और बेदर्दी का शिकार होती रहेगी?

Exit mobile version