भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलभराव, यात्रियों को मार्ग परिवर्तन की सूचना
भोपाल, । मध्यप्रदेश में हो रही लगातार तेज बारिश और उससे उत्पन्न जलभराव की स्थिति के चलते भोपाल रेल मंडल के गुना–बीना रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 22196 (बांद्रा टर्मिनस–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस), जो दिनांक 29 जुलाई 2025 को अपने नियमित समय पर प्रस्थान करेगी, को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन अब मूल मार्ग गुना–बीना के स्थान पर मक्सी–संत हिरदाराम नगर–निशातपुरा–बीना मार्ग से होकर चलेगी।
जिन यात्रियों ने 22196 एक्सप्रेस में यात्रा की योजना बनाई है, वे कृपया रेलवे हेल्पलाइन, स्टेशन अधीक्षक या NTES ऐप के माध्यम से ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते रहें।
स्टेशनों और आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन संभावित है। यह मार्ग परिवर्तन सुरक्षा कारणों से अस्थायी है और ट्रैक की स्थिति सामान्य होने पर पूर्ववत बहाल किया जा सकता है।
रेलवे का बयान:
रेलवे ने यात्रियों से सहयोग और संयम की अपील करते हुए कहा है कि “यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जलभराव और तकनीकी स्थितियों का निरंतर मूल्यांकन किया जा रहा है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, संचालन सामान्य मार्ग से पुनः आरंभ कर दिया जाएगा।”
गुना–बीना रेलखंड में जलभराव से ट्रेन का मार्ग परिवर्तित, 29 जुलाई को 22196 एक्सप्रेस बदले रास्ते से चलेगी
