भोपाल क्राइम ब्रेकिंग: शहर में चोरों का आतंक जारी, थानों की सीमा में भी नहीं थम रहीं चोरी की वारदातें

भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हर रोज़ कोई न कोई घर या दुकान चोरों का निशाना बन रही है। कहीं सूने मकान में सेंध लगाई जा रही है तो कहीं दुकानों के शटर तोड़कर हजारों-लाखों की नकदी और सामान ले उड़ रहे हैं चोर।
गंभीर बात यह है कि ये घटनाएं सुरक्षित माने जाने वाले थाने क्षेत्रों में भी लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस हर बार गश्त और सतर्कता के दावे तो करती है, मगर चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। रात होते ही सक्रिय हो जाती हैं चोरों की टोलियां, जो अपने मिशन पर निकलती हैं, और सुबह होते ही लोगों के सामने होती है टूटी अलमारियाँ, खाली लॉकर और थाने में दर्ज कराई जा रही शिकायतें।
पिछले कुछ दिनों में कोहेफिजा, टीटी नगर, अशोका गार्डन, गोविंदपुरा और पिपलानी जैसे थाना क्षेत्रों से चोरी की कई शिकायतें सामने आई हैं, जिससे आम नागरिकों में भय और आक्रोश है। लोग अब सवाल कर रहे हैं — “क्या भोपाल की नींद अब चोरों की मर्ज़ी से खुलेगी?”
भोपाल में बढ़ते अपराध और पुलिस की विफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि रात की गश्त को और प्रभावी बनाया जाए, और चोरी की इन वारदातों को रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी, नाकेबंदी और विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए।
फिलहाल, भोपाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों की गैंग को पकड़ा जाएगा, और सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है।