भोपाल की कमला नगर पुलिस ने ऑटो में सवार महिला यात्रियों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड नासिर उर्फ सुटकेश समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से करीब 3 लाख रुपये कीमत के चोरी हुए सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।
भोपाल पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कार्रवाई
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला, एडीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे और एसीपी टीटीनगर चंद्रशेखर पांडे के मार्गदर्शन में कमला नगर थाना प्रभारी निरीक्षक निरूपा पांडे और उनकी टीम ने विशेष सूचना तंत्र विकसित कर इस गिरोह को गिरफ्तार किया।
ऐसे खुला मामला
दिनांक 16 मई 2025 को फरियादी दुर्गा द्विवेदी ने थाना कमला नगर में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी बेटी और नातिन के साथ सतना से भोपाल आई थीं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर से उन्होंने एक ऑटो किराए पर लिया जिसमें पहले से तीन अन्य पुरुष सवार थे। घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपना ट्रॉली सूटकेस खोला, तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे जिनकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये बताई गई।
पुलिस ने इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 218/2025 धारा 303(2) वीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
पुलिस टीम ने घटना स्थल और संभावित मार्गों के करीब 200 CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में सिंधी कॉलोनी बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया, जिसे थाने लाकर ऑटो चालक मतीन से सख्ती से पूछताछ की गई। मतीन ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों नासिर उर्फ सुटकेश, माजिद गोल्डन और अब्दुल कलाम अंसारी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बरामद माल:
1 जोड़ी सोने के झुमके
1 सोने की मनचली
1 लंबा सोने का मंगलसूत्र
1 सोने की अंगूठी
1 जोड़ी चांदी की पायल
कुल अनुमानित कीमत: ₹3,00,000
गिरफ्तार आरोपी:
क्र. नाम उम्र पता शिक्षा
1 नासिर उर्फ सुटकेश 55 वर्ष कवीटपुरा, भोपाल तीसरी
2 अब्दुल कलाम अंसारी 33 वर्ष ऐशबाग, भोपाल पांचवीं
3 मतीन 45 वर्ष कवीटपुरा, भोपाल चौथी
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरूपा पांडे, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि मिथलेश भारद्वाज, सउनि मो. सादिक, प्रआर मुकेश सिंह, कमलेश अश्वारे, जशवंत धाकड़, आरक्षक स्वतंत्र (सीटी सर्विलांस) और पुष्पेंद्र भदौरिया (तकनीकी शाखा, DCP कार्यालय, जोन-01) की अहम भूमिका रही।
भोपाल में ऑटो सवारियों से की जा रही थी चोरी, महिला यात्रियों के सोने-चांदी के जेवरात उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश – कमला नगर पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी किए गिरफ्तार
