थाना कमलानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भोपाल । अपराधों की रोकथाम एवं अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना कमलानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर से ही हथियार बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बापू नगर क्षेत्र की झुग्गियों से भारी मात्रा में छुरी और तलवारें बरामद की हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना कमलानगर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाने के पीछे बापू नगर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से छुरी व तलवार बनाकर बड़े स्तर पर बिक्री कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक निरूपा पाण्डेय द्वारा तत्काल चार विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।
झुग्गियों में दी गई दबिश, 79 हथियार बरामद
पुलिस टीमों द्वारा बापू नगर स्थित दो झुग्गियों में अलग-अलग दबिश दी गई, जहां से 75 छुरी, 04 तलवार । इस प्रकार कुल 79 अवैध हथियार बरामद किए गए। पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपीगण अपने घरों में ही हथियार तैयार कर उनका क्रय-विक्रय कर रहे थे।
बिना लाइसेंस हथियार रखने और बेचने का खुलासा
आरोपीगण से हथियार रखने एवं उनके क्रय-विक्रय संबंधी लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें किसी के पास भी वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। इसके आधार पर थाना कमलानगर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट धारा 25(1-AA) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में अन्य तथ्यों की भी जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी चंदन विश्वकर्मा उम्र – 31 वर्ष
निवासी – झुग्गी नंबर 54, बापू नगर, थाना कमलानगर, भोपाल, दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र – 21 वर्ष निवासी – झुग्गी नंबर 16, बापू नगर, थाना कमलानगर, भोपाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना कमलानगर पुलिस की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से निरीक्षक निरूपा पाण्डेय (थाना प्रभारी), उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, शिव नारायण साहू, अकल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामदरश यादव, संतोष मरकाम, मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक बल, महिला आरक्षक एवं चालक दल शामिल रहे।
अवैध हथियारों पर सख्ती जारी
कमलानगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध हथियार निर्माण व बिक्री का भंडाफोड़, 79 छुरी-तलवारें जब्त
