भोपाल में कार्बाइड पाइप गन के अवैध विक्रय का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज किया

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने शहर में कार्बाइड पाइप गन के अवैध विक्रय पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 890/25 के तहत धारा 4, 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं धारा 288 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई, जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद ताहा (27 वर्ष), निवासी एहसान नगर, भोपाल, लंबे समय से कार्बाइड और पाइप गन का अवैध व्यापार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से 10 किलो कार्बाइड और 4 पाइप गन बरामद की हैं।

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने बताया कि जप्त किया गया सामान अवैध हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने की संभावना है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और बरामद वस्तुओं को परीक्षण के लिए भेजा गया है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इन सामग्रियों की आपूर्ति किन लोगों तक कर रहा था। इस कार्रवाई से राजधानी में अवैध हथियार कारोबार पर पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।

Exit mobile version