भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ़ चलाए जा रहे विशेष अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। खरगोन पुलिस ने दुर्गम पहाड़ी और “नो नेटवर्क जोन” क्षेत्र में अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 35.51 क्विंटल (3,551 किलो) गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार रुपए आंकी गई है। यह अब तक की खरगोन पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने मौके से 3,200 गांजा पौधे जब्त किए, जिनकी ऊंचाई औसतन 5 से 7 फीट पाई गई। इस ऑपरेशन को पूरा करने में पुलिस टीम को कई घंटे तक दुर्गम इलाकों में कठिन परिश्रम करना पड़ा। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार चल रहे राज्यव्यापी ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई। आईजी अनुराग, डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी रविंद्र वर्मा और एएसपी शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पुलिस को यह सफलता मिली।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नवादीया फाल्या, ग्राम टांडावाड़ी निवासी टिडीया पिता दीतु जमरे के खेतों पर दबिश दी, जहाँ तीन अलग-अलग हिस्सों में बड़ी मात्रा में गांजा उगाया जा रहा था। मौके से सारे पौधे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बीते तीन दिनों में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाइयों में 75 लाख से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ, वाहन और उपकरण जब्त किए गए हैं। इन सतत कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस नशे की जड़ें खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और सक्रिय है।
खरगोन : पहाड़ी क्षेत्र में 1.78 करोड़ रुपए के गांजा पौधों की अवैध खेती का भंडाफोड़
