State

भोपाल में ICG RDC-1 कैंप का शुभारंभ: गणतंत्र दिवस परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा विशेष प्रशिक्षण

भोपाल। राजधानी भोपाल में आईसीजी मुख्य गणतंत्र दिवस कैंप -1 कैंप 2025 का शुभारंभ 3 नवंबर से हुआ है, जो आगामी 12 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह प्रशिक्षण शिविर सी ए पी टी  कन्हसलैया के कैंप क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी 2 म.प्र. एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, भोपाल द्वारा की जा रही है। इस कैंप में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लगभग 450 एनसीसी कैडेट्स, प्रशिक्षक और अधिकारी भाग ले रहे हैं।

कैंप के उद्घाटन अवसर पर कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन प्रियदर्शन अय्यर ने सभी कैडेट्स का स्वागत किया और उन्हें प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यह कैंप युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेगा।

इस आईसीजी मुख्य गणतंत्र दिवस कैंप1 कैंप का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेट्स को आगामी मुख्य गणतंत्र दिवस कैंप  के लिए तैयार करना है। इस प्रशिक्षण के आधार पर चयनित कैडेट्स जनवरी 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड कैंप में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

कैंप के दौरान कैडेट्स के लिए ड्रिल, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नेतृत्व विकास और शारीरिक प्रशिक्षण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में कैडेट्स को परेड, अनुशासन और टीमवर्क की गहन जानकारी दी जा रही है।

यह कैंप न केवल युवा कैडेट्स को गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए सक्षम बनाएगा, बल्कि उन्हें देश सेवा की भावना से भी ओतप्रोत करेगा।

Related Articles