कफन बांधकर विशाल रैली: ब्राह्मण समाज और सवर्ण कर्मचारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आईएएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई की मांग तेज, भोपाल में उबाल—कहा, अब आर-पार की लड़ाई
भोपाल। मध्य प्रदेश में आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश सवर्ण अधिकारी–कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वाधान में आज राजधानी भोपाल में कफन बांधकर विशाल रैली निकाली गई। रैली परशुराम मंदिर, लिंक रोड-2 से प्रारंभ होकर नर्मदा भवन, सेंट मेरी स्कूल मार्ग से होती हुई अजाक्स कार्यालय सेकंड स्टॉप तक पहुँची, जहां मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन एसीपी हबीबगंज उमेश तिवारी को सौंपा गया। प्रदर्शन में अशोक पांडे, उमाशंकर तिवारी, श्याम सुंदर शर्मा, रामनारायण अवस्थी, सुनील पाठक, लक्ष्मीनारायण शर्मा, सुनील पांडे सहित कई समाजजन और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
8 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, समाज में गहरा आक्रोश
सवर्ण अधिकारी–कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईएएस संतोष वर्मा द्वारा बेटियों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को 8 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने न तो उन्हें बर्खास्त किया और न ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। इससे पूरे प्रदेश में असंतोष भर गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी से सवर्ण समाज, ब्राह्मण समाज और कर्मचारी वर्ग में गंभीर आक्रोश व्याप्त है।
तीन सूत्रीय मांगें: बर्खास्तगी, FIR और अवॉर्ड की जांच
रैली के दौरान सौंपे गए ज्ञापन में तीन मुख्य मांगें रखी गईं—
1. आईएएस संतोष वर्मा को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
2. उनके खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाए।
3. फर्जी रूप से लिए गए आईएएस अवॉर्ड की जांच कर अवॉर्ड रद्द किया जाए।
आंदोलन उग्र होने की चेतावनी
मोर्चा के नेताओं ने साफ कहा कि जब तक सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं। जरूरत पड़ी तो जेल-भरो आंदोलन होगा और पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया जाएगा। रैली में कफन बांधकर शामिल हुए समाजजनों ने यह संदेश दिया कि अब संघर्ष निर्णायक मोड़ पर है और आईएएस संतोष वर्मा पर कार्रवाई तक आंदोलन जारी रहेगा।



