
भोपाल। मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक पहचान बन चुका लोकप्रिय संगीत समागम ‘हृदय दृश्यम’ का आठवां संस्करण इस वर्ष 5 से 7 दिसंबर 2025 के बीच भोपाल के तीन प्रमुख स्थलों रवीन्द्र भवन, चमन महल (जगदीशपुर) और भारत भवन में आयोजित किया जाएगा। संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
तीन दिनों का सांगीतिक उत्सव: रवीन्द्र भवन से भारत भवन तक
कार्यक्रम की शुरुआत 5 दिसंबर को रवीन्द्र भवन में होगी, जहाँ शाम 5 बजे उद्घाटन के बाद लगातार तीन घंटे तक शास्त्रीय वादन और गायन की प्रस्तुतियाँ होंगी। इस दिन पंडित राकेश चौरसिया (बांसुरी), अमान–अयान अली बंगश (सरोद जुगलबंदी) और मधुबंती बागची (सुगम संगीत) मंच संभालेंगे।
जगदीशपुर के ऐतिहासिक चमन महल में दूसरी दिन की प्रस्तुति
6 दिसंबर को कार्यक्रम का दूसरा चरण ऐतिहासिक चमन महल, जगदीशपुर में आयोजित होगा। 1715 में निर्मित इस धरोहर स्थल पर संगीत की सुरलहरियां प्राचीन वास्तुकला के बीच गूंजेंगी। इस दिन सितारवादक रवि चारी और अंतरराष्ट्रीय तबला कलाकार पं. आदित्य कल्याणपुरकर अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। संगीत सभाओं के साथ यहाँ आर्ट एंड क्राफ्ट मेला और मध्यप्रदेश के पारंपरिक व्यंजन स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जगदीशपुर पहुंचने के लिए 6 दिसंबर को शाम 4 बजे रवीन्द्र भवन से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
भारत भवन में समापन: फ्यूजन संगीत से लेकर ताल-वादन तक
समारोह का अंतिम दिन 7 दिसंबर भारत भवन में आयोजित होगा। शाम 6:30 बजे नाद ब्रह्मा फ्यूजन बैंड मंच संभालेगा, जिसके बाद रात 8:30 बजे विश्वप्रसिद्ध तालवाद्य कलाकार सेल्वगणेश प्रस्तुति देंगे।
सांस्कृतिक विरासत और युवा सहभागिता पर विशेष फोकस
‘हृदय दृश्यम’ को इस बार विशेष रूप से विरासत से विकास थीम से जोड़ा गया है। जगदीशपुर जैसे ऐतिहासिक स्थल पर आयोजन इसी उद्देश्य का हिस्सा है। संस्कृति विभाग ने युवाओं को जोड़ने के लिए ऐसे कलाकारों को शामिल किया है जो सभी आयु-वर्गों में लोकप्रिय हैं।
प्रवेश निःशुल्क रहेगा।



