भोपाल और रूस के स्मोलेंस्क शहर के बीच ऐतिहासिक ‘सिस्टर सिटी’ समझौता, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए द्वार खुलने की उम्मीद

भोपाल, । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रूस के स्मोलेंस्क शहर के साथ ऐतिहासिक सिस्टर सिटी (Sister City Agreement) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता 9 मई को विक्ट्री डे परेड के अवसर पर स्मोलेंस्क में आयोजित एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

भोपाल-स्मोलेंस्क सिस्टर सिटी समझौता: वैश्विक साझेदारी की नई मिसाल

इस प्रतिनिधिमंडल में भोपाल नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सुश्री टीना यादव, फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव श्री प्रवीण आचार्य, रूस में फेडरेशन के प्रतिनिधि श्री प्रभांशु श्रोत्रिय एवं श्री अजय सिंह ठाकुर शामिल रहे। सभी सदस्यों ने स्मोलेंस्क की विक्ट्री डे परेड में भाग लिया और वहाँ के महापौर श्री अलेक्झेंडर नोविको द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया।

समारोह के दौरान दोनों शहरों के महापौरों ने आपसी सहयोग और मित्रता को सुदृढ़ करने के लिए सिस्टर सिटी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार अब भोपाल और स्मोलेंस्क के बीच व्यापारिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को औपचारिक और सक्रिय रूप से बढ़ावा मिलेगा।

मध्यप्रदेश के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय सिटी पार्टनरशिप

यह गौरव का विषय है कि यह समझौता मध्यप्रदेश के किसी भी नगर निगम द्वारा किसी विदेशी शहर के साथ किया गया पहला औपचारिक सिस्टर सिटी समझौता है। इस ऐतिहासिक पहल को भारत सरकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पूर्व स्वीकृति प्राप्त है।

शिक्षा, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस साझेदारी के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों के बीच छात्र व अनुसंधान आदान-प्रदान, व्यापारिक सहयोग, आयात-निर्यात में वृद्धि, और पर्यटन को प्रोत्साहन जैसे अनेक विकास के द्वार खुलेंगे। साथ ही भोपाल के व्यापारी वर्ग को यूरोपियन मार्केट में पहुंच का लाभ मिलेगा और सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रमों से दोनों शहरों के नागरिकों के बीच गहरी मित्रता और समझ विकसित होगी।

भोपाल लौटकर होगी विस्तार से चर्चा

महापौर श्रीमती मालती राय और फेडरेशन के सचिव श्री प्रवीण आचार्य ने जानकारी दी कि भोपाल लौटने के बाद इस समझौते की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी और भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Exit mobile version