कॉलेज गेट बना अखाड़ा, छात्र बने तमाशबीन
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। मामला इतना बढ़ गया कि सरेआम मारपीट होने लगी और एक छात्रा ने दूसरी छात्रा पर बेल्ट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
BBA द्वितीय वर्ष की छात्राएं, पहले बहस फिर हिंसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों छात्राएं कॉलेज में बीबीए सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। घटना कॉलेज गेट के ठीक बाहर की है। पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई, फिर गाली-गलौज शुरू हो गई और कुछ ही देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते एक छात्रा ने बेल्ट निकाल ली और दूसरी छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि आसपास मौजूद छात्र और राहगीर मूकदर्शक बने रहे।
ब्वॉयफ्रेंड बना विवाद की जड़
जानकारी के मुताबिक, विवाद की असली वजह एक ही ब्वॉयफ्रेंड था। दोनों छात्राएं युवक पर अपना-अपना अधिकार जता रही थीं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी और एक-दूसरे को धमकियां दी गई थीं। कॉलेज गेट पर यह पुरानी रंजिश हिंसक रूप में सामने आ गई।
VIDEO वायरल होते ही पुलिस हरकत में
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। परतापुर थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और छात्राओं की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार यदि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है या वीडियो में कानून व्यवस्था भंग होने की पुष्टि होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज प्रशासन पर भी उठे सवाल
कॉलेज गेट पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े कॉलेज के बाहर इस तरह की मारपीट से न केवल छात्रों में डर का माहौल है, बल्कि अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है।
प्यार का झगड़ा या कानून का मामला?
कॉलेज परिसर के बाहर हुए इस हाईवोल्टेज लव-ट्रायंगल ड्रामे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मामला समझौते में दबेगा या कानून की चौखट तक पहुंचेगा?
मेरठ कॉलेज गेट पर हाईवोल्टेज ड्रामा: ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो छात्राएं भिड़ीं, बेल्ट से पीटा, VIDEO वायरल
