
गाजियाबाद । गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यहां फ्लैट का किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को लाल रंग के बैग में पैक कर बेड बॉक्स के अंदर छुपा दिया, ताकि किसी को शक न हो।
6 महीने से नहीं दे रहे थे किराया
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता बीते करीब छह महीने से फ्लैट का किराया नहीं दे रहे थे। इसी सिलसिले में दीपशिखा शर्मा किराया मांगने उनके फ्लैट पर पहुंची थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दंपति ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
हत्या के बाद शव छुपाया
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे लाल रंग के ट्रॉली बैग में बंद किया और फ्लैट के बेड बॉक्स के भीतर छुपा दिया। काफी समय तक जब दीपशिखा शर्मा से संपर्क नहीं हो पाया तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
किराएदार दंपति गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, जहां से बैग में बंद शव बरामद हुआ। पुलिस ने अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले में हत्या, सबूत छुपाने और आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
इलाके में दहशत
इस सनसनीखेज हत्या के बाद गाजियाबाद के इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि किराए के विवाद किस तरह इतनी बड़ी और खौफनाक वारदात में बदल गया।



