भोपाल में महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, किशोरियों को मिली एनीमिया से बचाव और पोषण संबंधी जानकारी

भोपाल। किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से भोपाल के शिवाजी नगर स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक व्यापक स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस महिला स्वास्थ्य शिविर का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल, सबका सहारा सोशल वेलफेयर सोसाइटी और भोपाल ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी के सहयोग से किया गया।

इस किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 102 किशोरी बालिकाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के दौरान डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर की मदद से एनीमिया की जांच, उच्च रक्तचाप, और अन्य सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में आभा आईडी के 53 और आयुष्मान भारत कार्ड के 6 कार्ड भी बनाए गए, जिससे किशोरियों को भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी।

महिला स्वास्थ्य और पोषण विषयक विशेषज्ञों ने किशोरियों को आयरन और फोलिक एसिड सप्लीमेंट्स के लाभ, मासिक धर्म स्वच्छता के सही तरीके, और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. आकांक्षा यादव, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अदिति कुशवाहा, श्रीमती जार्जिना मंडलोई, मल्टीटास्क वर्कर श्री दीपक चौहान और अन्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं।

शिविर में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि किशोरियों में एनीमिया की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आयरन फोलिक एसिड का नियमित सेवन और संतुलित आहार एनीमिया को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस सफल आयोजन में डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. प्रिया चित्तावर, डॉ. आभा जैन और कॉलेज प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version