State

प्रेम, सौहार्द और उम्मीद के साथ हरसंभव फाउंडेशन ने मनाया नववर्ष 2026

नरहरा वॉटरफॉल में महिलाओं और बच्चों के साथ यादगार नववर्ष मिलन पिकनिक

रायपुर। नववर्ष 2026 का स्वागत हरसंभव फाउंडेशन द्वारा प्रेम, सौहार्द, एकता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध दार्शनिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल नरहरा वॉटरफॉल में नववर्ष मिलन पिकनिक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 51 महिलाएं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

सुबह रायपुर से प्रस्थान, रात्रि में सकुशल वापसी

हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागी 10 जनवरी की सुबह 8 बजे रायपुर से बस द्वारा रवाना हुए और रात्रि 8 बजे सुरक्षित रूप से अपने घर लौटे। यात्रा के दौरान बस में आपसी अपनत्व, सहयोग और भाईचारे का सुंदर दृश्य देखने को मिला। सभी ने एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए भोजन व जलपान साझा किया, जिससे यात्रा आनंदमय बन गई।

प्रकृति के सान्निध्य में मिला मानसिक सुकून

नरहरा वॉटरफॉल पहुंचने पर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वातावरण और शीतल जलधारा ने सभी का मन मोह लिया। कैटरर्स के माध्यम से भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। प्रकृति की गोद में बिताए गए इन पलों ने महिलाओं और बच्चों को मानसिक शांति, सुकून और नई ऊर्जा प्रदान की।

केक काटकर नववर्ष 2026 का स्वागत

कार्यक्रम के दौरान नववर्ष के स्वागत में केक काटा गया। साथ ही बच्चों के जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाए गए, जिससे पूरे आयोजन में उल्लास और उत्सव का माहौल बन गया। बच्चों की मुस्कान और महिलाओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

सामाजिक मूल्यों को सशक्त करने का संकल्प

हरसंभव फाउंडेशन ने इस नववर्ष मिलन के माध्यम से प्रेम, सौहार्द, आशा, विश्वास, धैर्य और सहनशीलता जैसे मानवीय मूल्यों को और अधिक सशक्त करने का संदेश दिया। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वर्ष 2026 में भी वे एकता, अखंडता और आपसी सहयोग के साथ समाजसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाएंगे।

सहयोग से ही संगठन की शक्ति: अध्यक्ष

फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सामूहिक सहभागिता और आपसी सहयोग ही हरसंभव फाउंडेशन की सबसे बड़ी शक्ति है।”

इन सदस्यों की रही सक्रिय सहभागिता

इस अवसर पर सीमा छाबड़ा, डॉ. प्रीती उपाध्याय, अर्चना शर्मा, पूनम शुक्ला, नेहा संतोषवार, सुनीता सिंह, मान्या जुमरानी, महक अंदानी, प्रीति तिवारी, सरिता झा, कस्तूरी साहू, गीता कटारिया, उर्मिला सोनी, विभा पांडेय, तृप्ति सक्सेना, नीलू वर्मा, वर्षा जैन, प्रीति चौहान, बबीता गोयल, अनीता अग्रवाल, भारती शुक्ल, ज्योति, पूजा, प्रेमलता साहू, पूनम सोनी, अंजू अग्रवाल सहित फाउंडेशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles