
मोहन डेरी संचालक बृजमोहन अग्रवाल उर्फ़ बल्ले बाबू पर भी गलत नज़र और अशोभनीय हरकतों का आरोप
हापुड़। जिले में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रसिद्ध टिम्बर व्यापारी संजय गर्ग की बेटी शेफाली अग्रवाल ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर प्रताड़ना, मारपीट और शारीरिक/मानसिक अत्याचार के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था।
ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
शेफाली अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मोहन डेरी के संचालक बृजमोहन अग्रवाल उर्फ़ बल्ले बाबू की उस पर गलत नज़र थी और उन्होंने कई बार अशोभनीय हरकत करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे लगातार परेशान किया गया और ससुराल वालों ने उसकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया।
गर्भवती होने के बावजूद मारपीट, गर्भपात का आरोप
पीड़िता का दावा है कि वह लगभग दो महीने की गर्भवती थी। इस दौरान ससुराल वालों द्वारा हुई मारपीट में उसके पेट पर लात-घूंसे मारे गए, जिससे उसका गर्भपात हो गया। यह घटना उसके लिए बेहद दर्दनाक रही और उसकी मानसिक स्थिति भी बेहद खराब है।
रोते हुए वीडियो में कहा, पापा, मुझे बचा लो
अत्याचारों से तंग आकर शेफाली ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में वह रोते हुए अपने पिता से गुहार लगाती सुनाई देती है, पापा, मुझे बचा लो, ये लोग मुझे मार डालेंगे। यह वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मामले को लेकर सवाल उठने लगे।
थाना देहात में तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता के परिजनों ने थाना देहात में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त होते ही जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब पुलिस ससुराल पक्ष, मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के वीडियो बयान सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस संवेदनशील मामले ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पर अब तेजी से और निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।



