Instagram Love Story से बर्बाद हुआ खुशहाल परिवार: एटा की चार बच्चों की मां 25 दिन से लापता, पुलिस ने सोशल मीडिया से पकड़ी लीड

एटा । उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। चार बच्चों की मां और नौ साल पहले विवाह के बंधन में बंधी इस महिला के अचानक लापता होने से उसके पति, बच्चों और ससुराल वालों की नींद उड़ गई है। अब पुलिस जांच में सोशल मीडिया, खासकर Instagram, इस कहानी का अहम सुराग बनकर उभरा है।

यह मामला एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, महिला की शादी करीब नौ साल पहले हुई थी और उसका परिवार पति, ससुर और चार बच्चों के साथ खुशी से जीवन बिता रहा था। लेकिन 25 दिन पहले अचानक यह खुशी मातम में बदल गई, जब चार बच्चों की मां बिना बताए घर से लापता हो गई।

घटना वाले दिन बच्चे स्कूल से लौटे तो मां घर पर नहीं मिली। दादा से पूछने पर उन्होंने भी अनजान होने की बात कही। शाम तक जब पिता लौटे तो पूरा परिवार घबराकर महिला की तलाश में जुट गया। रिश्तेदारों, पड़ोसियों और पूरे गांव में खोजबीन के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं मिला।

आख़िरकार थक-हारकर पति ने अपने बच्चों और पिता के साथ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान महिला के सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। ससुर ने बताया कि जब बेटा काम पर जाता था, तब बहू किसी से फोन पर लंबी बातचीत करती थी। इसी बयान के बाद पुलिस को महिला के Instagram कनेक्शन से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अब जांच आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version