State

सागर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, AP बाम फैक्ट्री पर छापा

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में सोमवार को जीएसटी विभाग (GST Department) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने AP बाम फैक्ट्री पर छापा (GST Raid in Sagar) मारा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) की आशंका जताई गई है।

टैक्स चोरी की आशंका पर रेड

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों को लंबे समय से फैक्ट्री में अनियमितताओं और टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर विभाग ने अचानक कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में दस्तावेजों और रिकार्ड की गहन जांच शुरू की है।

दस्तावेजों की जांच जारी

जीएसटी विभाग की टीम फिलहाल बहीखातों, बिक्री रजिस्टर, स्टॉक और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फैक्ट्री द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले सामान का वास्तविक हिसाब-किताब टैक्स रिटर्न में सही तरीके से दर्शाया गया है या नहीं।

बड़ी टैक्स चोरी का शक

प्रारंभिक स्तर पर विभाग को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की संभावना नजर आ रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती, किसी भी तरह का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया जाएगा।

सागर में मचा हड़कंप

इस रेड की खबर फैलते ही सागर जिले के व्यापारिक हलकों में हड़कंप मच गया है। कई व्यापारी अपने रिकॉर्ड और टैक्स रिटर्न को लेकर सतर्क हो गए हैं।

Related Articles