जीआरपी आमला की बड़ी सफलता: ट्रेन में जेवरात और नगदी चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, 8.35 लाख रुपए का माल बरामद

भोपाल। रेलवे यात्रियों से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले कुख्यात बदमाश को जीआरपी थाना आमला ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी से कुल ₹8,35,400 मूल्य के जेवरात और नकदी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
रेलवे ट्रेनों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नीतु डावर के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा था। उप पुलिस अधीक्षक इटारसी महेन्द्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन में जीआरपी आमला टीम ने साइबर सेल, तकनीकी विश्लेषण और आरपीएफ की मदद से आरोपी को ट्रेस किया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुख्तयार सिंह उर्फ खान उर्फ राजू चिकना पिता अजीज खान (उम्र 51 वर्ष, निवासी सुल्तानपुरी, नई दिल्ली) के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से यात्री गाड़ियों में महिलाओं के पर्स और जेवरात चोरी कर वारदातों को अंजाम दे रहा था। जीआरपी आमला थाने में उसके खिलाफ 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपी से कुल ₹8,35,400/- मूल्य के जेवरात और नगदी बरामद किए हैं। इसमें विभिन्न मामलों से जुड़े सोने-चांदी के गहने और नकदी शामिल हैं। दर्ज मामलों में अप.क्र. 79/24, 158/25, 143/25, 170/25 सहित कई प्रकरण शामिल हैं।
सराहनीय भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद पाटील और उनकी टीम – प्र.आर. दिलीप रघुवंशी, आर. अनिल कुमरे, आर. दिलीप नरवरे, प्र.आर. राकेश डिगरसे, आर. सदीप जगदेव, आर. कमलेश कौशल, आर. दीपक खलोटे, मआर. पूजा यादव, सायबर सेल भोपाल के आर. अमित सक्सेना, आर. संतोष पटेल तथा RPF के निरीक्षक के.के. अम्वावत (नागपुर) और हरभूल यादव (भोपाल) की विशेष भूमिका रही।

