State

लव कुश जयंती पर जैसीनगर में भव्य शोभायात्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया 50 लाख की लागत से बने भवन का लोकार्पण

भोपाल/सागर। जैसीनगर में कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव कुश जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हिमांचल टौरी पर 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित भगवान लव कुश भवन का लोकार्पण किया।

मंत्री राजपूत ने शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान लव-कुश की झांकी का पूजन-अर्चन किया। सुरखी विधानसभा सहित पूरे सागर जिले से बड़ी संख्या में समाजजन गाजे-बाजे और अखाड़ों के साथ उपस्थित रहे। समाज ने मंत्री का फलों से तुलादान कर भव्य स्वागत किया।

अपने संबोधन में मंत्री राजपूत ने कहा कि भगवान लव-कुश ने कठिन परिस्थितियों में भी धर्म, कर्तव्य और सच्चाई का पालन किया। उन्होंने समाजजनों से आह्वान किया कि हम सभी को विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

उन्होंने बताया कि यह भवन न केवल कुशवाहा समाज बल्कि समस्त समाज के मांगलिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में उपयोगी सिद्ध होगा। मंत्री ने कहा कि सुरखी विधानसभा में विकास जनता के आशीर्वाद से संभव हुआ है। उन्होंने पेयजल, सड़क और 24 घंटे बिजली आपूर्ति जैसी उपलब्धियों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी की जनता से उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक है। वहीं समाज के वरिष्ठजनों ने नशा मुक्ति और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

Related Articles