
नई-नई गुलाब किस्मों ने गुलाब प्रेमियों को किया मंत्रमुग्ध
भोपाल, । राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुलाब उद्यान में आयोजित दो दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ शनिवार को विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रंग-बिरंगे, सुगंधित और दुर्लभ प्रजातियों के गुलाबों का अवलोकन करते हुए आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ऐसी पुष्प प्रदर्शनियाँ बागवानी को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यबोध को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा कि गुलाब न केवल सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि यह मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में नागरिकों, बागवानी प्रेमियों, विद्यार्थियों एवं पर्यटकों की उपस्थिति रही।
देशी-विदेशी गुलाब बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में देशी एवं विदेशी गुलाबों की अनेक आकर्षक और नई किस्में प्रदर्शित की गई हैं, जिन्होंने गुलाब प्रेमियों का मन मोह लिया। विशेष रूप से ‘बगिया में गुलाब’ और ‘गमलों में गुलाब’ प्रतियोगिता ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राज्य सरकार दे रही है पुष्प उत्पादन को बढ़ावा
आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री अरविंद दुबे ने बताया कि गुलाब उद्यान परिसर में प्रतिवर्ष यह प्रदर्शनी उद्यानिकी विभाग एवं रोज सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फूलों के उत्पादन को विशेष प्रोत्साहन दे रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में वहाँ की जलवायु के अनुरूप पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के अध्यक्ष श्री सुशील प्रकाश ने कहा कि रोज सोसायटी भोपाल को विश्व स्तर पर गुलाब नगरी के रूप में पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बीएचईएल उद्यान, विधानसभा परिसर और मिंटो हॉल के उद्यानों को विशेष रूप से गुलाब उद्यान के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही जनवरी 2028 में भोपाल में विश्व-स्तरीय गुलाब प्रदर्शनी आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
11 जनवरी को होगा समापन
दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी का समापन 11 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे होगा। समापन समारोह में सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कट फ्लावर श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
यह गुलाब प्रदर्शनी न केवल भोपाल की सांस्कृतिक और प्राकृतिक पहचान को सशक्त कर रही है, बल्कि बागवानी प्रेमियों के लिए भी एक प्रेरणादायी मंच साबित हो रही है।



