आंचलिक विज्ञान केन्द्र भोपाल में अंतर-विद्यालय वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य शुभारंभ

भोपाल । आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल द्वारा केनरा बैंक, न्यू मार्केट शाखा, भोपाल के सहयोग से आयोजित अंतर-विद्यालय वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025–26 का शुभारंभ सोमवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गहरी जिज्ञासा, वैज्ञानिक सोच और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर प्रो. अमिताभ पांडे, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा और सुधार की भावना केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने, तर्क करने और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़कर देखने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञान चेतना का सशक्त मंच
कार्यक्रम में नेहरू विज्ञान केन्द्र, मुंबई के निदेशक श्री उमेश कुमार रुस्तगी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि विज्ञान केन्द्रों द्वारा दशकों से आयोजित की जा रही यह प्रतिष्ठित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मात्र एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि, तार्किक क्षमता और नवाचार की सोच को विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
36 विद्यालयों के 142 विद्यार्थियों की सहभागिता
प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11:00 बजे आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल में किया गया। लिखित एलिमिनेशन राउंड दो वर्गों में आयोजित हुआ जूनियर वर्ग (कक्षा 7–8), सीनियर वर्ग (कक्षा 9–10)।
इस चरण में 36 विद्यालयों के कुल 142 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक समझ और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित प्रतिभागी अंतिम दौर में आमने-सामने होंगे।
विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति दीर्घकालिक रुचि का लक्ष्य
अंतर-विद्यालय वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल की एक प्रमुख शैक्षणिक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना, विश्लेषणात्मक एवं तार्किक क्षमता को सुदृढ़ करना तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दीर्घकालिक रुचि विकसित करना है।



