भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में आगामी जनवरी 2026 से जनजागरण के उद्देश्य से भव्य हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इन सम्मेलनों की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं। बस्तियों में भारत माता के चित्र और पीले चावल देकर घर-घर आमंत्रण दिया जा रहा है, वहीं जनजागरण के लिए प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही हैं।
पूरी खबर:
भोपाल के भगत सिंह नगर (करोंद) क्षेत्र में 11 जनवरी 2026 से अलग-अलग बस्तियों में भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सकल हिंदू समाज के प्रचार प्रमुख दिनेश शर्मा ने बताया कि ये सम्मेलन करोंद के प्रमुख स्थानों—दशहरा मैदान हाउसिंग बोर्ड, विश्वकर्मा नगर (प्रसून पार्क), पीपल चौराहा, राजबाग, लांबाखेड़ा, संजय नगर, भोपाल मेमोरियल अस्पताल बढ़वाई सहित कुल दस स्थानों पर आयोजित होंगे।
सम्मेलनों की तैयारी के तहत आज विश्वकर्मा नगर स्थित प्रसून पार्क में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता की आरती कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भारत माता के चित्र व पोस्टर वितरित किए गए। इसके बाद घर-घर जाकर पीले चावल और भारत माता का चित्र देकर हिंदू सम्मेलन में सहभागिता का आमंत्रण दिया जा रहा है।
आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग बस्तियों में आयोजन समितियों का गठन किया गया है। बस्तीवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं और जनजागरण के लिए प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं।
सम्मेलन कार्यक्रम और आयोजन समितियां:
11 जनवरी 2026: पहला हिंदू सम्मेलन हाउसिंग बोर्ड करोंद में होगा। आयोजन समिति में अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण नामदेव, उपाध्यक्ष श्रीजी रैकवार, कमलेश साहू, अनिकेत शर्मा, लोकेश साहू, बंटी राजपूत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
18 जनवरी 2026: विश्वकर्मा नगर (प्रसून पार्क) में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी आयोजन समिति में शिवनंदन सोलंकी, सचिन, बालचंद हवेलिया, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, व्यवस्था प्रमुख लक्ष्मी नारायण मालवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
द्वारका धाम मैदान: यहां के सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार चतुर्वेदी और सचिव सुनील पांडे होंगे, साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक और चिकित्सकीय क्षेत्र से जुड़े कई लोग समिति में शामिल रहेंगे।
संजय नगर: यहां डालूराम तेनवीर, अमर अग्रवाल, लखविंदर सिंह, कविता सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
जनजागरण का संदेश:
सकल हिंदू समाज का कहना है कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना और राष्ट्रभक्ति व सामाजिक समरसता का संदेश घर-घर पहुंचाना है। भारत माता के चित्र और पीले चावल के माध्यम से दिया जा रहा आमंत्रण इस अभियान को एक सांस्कृतिक स्वरूप प्रदान कर रहा है।
करोंद में 10 स्थानों पर होंगे भव्य हिंदू सम्मेलन, भारत माता के चित्र और पीले चावल देकर दिया जा रहा आमंत्रण
