कमला नगर में भव्य गोवर्धन पूजा उत्सव आज, 21 फीट के भगवान गिरिराज की परिक्रमा और छप्पन भोग के साथ अन्नकूट महोत्सव

भोपाल, । दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर कमला नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। सहज समाधान शिक्षा समिति के तत्वावधान में आज 21 फीट ऊँचे और 10 क्विंटल वजनी भगवान गोवर्धन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके बाद भक्तगण भगवान गिरिराज की परिक्रमा कर देश और समाज के जनकल्याण की कामना करेंगे।

समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग और प्रवक्ता रमेश राठौर ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत भगवान को छप्पन भोग (56 भोग) अर्पित किए जाएंगे तथा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी होगा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

व्यवस्था समिति में मुकेश गर्ग, सुनील भार्गव, संतोष ब्रह्मभट्ट को समन्वय का दायित्व दिया गया है। वहीं साज-सज्जा और रंगोली की जिम्मेदारी कविता अनुरागी और शीतल वर्मा को दी गई है। अन्नकूट व्यवस्था की कमान भानु सिसोदिया, आशुतोष चंद्रवंशी और आज्ञाराम चौधरी संभालेंगे, जबकि भजन संध्या की व्यवस्था राकेश तिवारी और सुरेश शर्मा दुबे के निर्देशन में होगी।

सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल से सजे इस आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसादी और भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version