State

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में ई-स्पोर्ट्स एरीना चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

BGMI और फ्री फायर प्रतियोगिताओं में 145 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

भोपाल। डिजिटल युग में गेमिंग और कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU), भोपाल द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ई-स्पोर्ट्स एरीना चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एनीमेशन, मल्टीमीडिया, गेमिंग एवं वीएफएक्स द्वारा आयोजित की गई, जिसमें लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स गेम्स बीजीएमआई (BGMI) और फ्री फायर शामिल रहे।

शहरभर के विद्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

ई-स्पोर्ट्स एरीना चैंपियनशिप में विभिन्न प्रमुख शिक्षण संस्थानों से 145 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता की संपूर्ण योजना, प्रबंधन और क्रियान्वयन एवीजीसी (AVGC) विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें उनके लीडरशिप, टीमवर्क और व्यावसायिक दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन सामने आया।

विजेताओं की घोषणा

फ्री फायर प्रतियोगिता में टीम एक्स विजेता रही, जबकि एमपी स्पोर्ट्स अकादमी उपविजेता बनी। इस श्रेणी में अनुज कीर को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) का खिताब दिया गया। वहीं बीजीएमआई गेम कैटेगरी में क्रेसेंट वुल्फ ई-स्पोर्ट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नेवर जेनेसिस उपविजेता रही और प्रिंस को MVP घोषित किया गया।

विश्वस्तरीय करियर विकल्प के रूप में उभर रहा ई-स्पोर्ट्स

इस अवसर पर चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि ई-स्पोर्ट्स आज केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक तेजी से उभरता हुआ वैश्विक करियर विकल्प है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय डिजिटल इंडस्ट्री के लिए तैयार करते हैं। कुलगुरु डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में रणनीतिक सोच, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम भावना को सुदृढ़ करती हैं।

डिजिटल कौशल आधारित शिक्षा की मजबूत पहल

कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ. विनोद कुमार शर्मा, स्कूल प्रमुख वैभव पराशर, सहायक प्राध्यापक अविनाश शक्यवार, प्रशांत सोनारे एवं शबनम खान की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विनय शुक्ला, पीयूष खम्बरा एवं हाशिम खान ने किया। ई-स्पोर्ट्स एरीना चैंपियनशिप का सफल आयोजन डिजिटल नवाचार, रचनात्मकता और कौशल आधारित शिक्षा के प्रति स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles