
भोपाल । सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदूखेडी भोपाल स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) अकादमी में 17वें बैच बी.आर.टी.सी के कुल 130 प्रशिक्षुओं का दीक्षांत परेड समारोह पूरे सैन्य अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समारोह में महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) बल मुख्यालय, नई दिल्ली श्री संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
भव्य परेड और शपथ ग्रहण
अकादमी के सुसज्जित परेड ग्राउंड में कमांडेंट (प्रशिक्षण) श्रीमती सुवर्णा सजवान, उपमहानिरीक्षक एवं कार्यवाहक निदेशक श्री बलराम सिंह जसवाल तथा मुख्य अतिथि को भव्य सलामी दी गई। परेड निरीक्षण के बाद SSB बैंड की मधुर धुनों पर प्रशिक्षुओं ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज एवं SSB ध्वज की उपस्थिति में भारतीय संविधान को साक्षी मानकर प्रशिक्षुओं ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली।
44 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण की उपलब्धि
कार्यवाहक निदेशक श्री बलराम सिंह जसवाल ने बताया कि 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद ही एक सक्षम आरक्षक तैयार होता है। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती, सीमा सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा और मानवाधिकारों की संवेदनशीलता पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि श्री संजीव शर्मा ने अनुशासित और मनमोहक परेड की सराहना करते हुए कहा कि SSB भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा में विशिष्ट भूमिका निभा रहा है। उन्होंने नवआरक्षियों से बल की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को पुरस्कार
विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को ओवरऑल बेस्ट, बेस्ट फायरर, बेस्ट आउटडोर, बेस्ट इनडोर, शारीरिक फिटनेस, खेल तथा ड्रिल एवं टर्नआउट जैसे पुरस्कार प्रदान किए गए।
साहसिक प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध
दीक्षांत के बाद जूडो व अन्य साहसिक करतबों, अश्वरोही दल के रोमांचक प्रदर्शन और SSB बैंड की राष्ट्रभक्ति धुनों ने समारोह को यादगार बना दिया।



