विद्यार्थियों के लिए रुचिकर प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं और मैथेमैजिक बना आकर्षण का केंद्र
भोपाल। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आंचलिक विज्ञान केन्द्र द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन के लिए गणित आधारित विविध शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य गणित को केवल पाठ्य विषय तक सीमित न रखते हुए उसे रोचक, व्यावहारिक एवं आनंददायक रूप में प्रस्तुत करना तथा दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता को प्रभावी ढंग से उजागर करना रहा।
3×3 रूबिक क्यूब सॉल्विंग प्रतियोगिता ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 5 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिए 3×3 रूबिक क्यूब सॉल्विंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और गणितीय अवधारणाओं, विशेष रूप से क्रमचय (Permutation) की समझ विकसित करना था। भोपाल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए 53 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
क्रिएटिव गणित पर हैंड्स-ऑन कार्यशाला
गणित में रचनात्मकता को बढ़ावा देने और संख्याओं के पीछे छिपे रोचक तथ्यों एवं पैटर्न से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से क्रिएटिव गणित पर हैंड्स-ऑन कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 55 विद्यार्थियों ने सहभागिता की और गतिविधियों के माध्यम से गणित को सरल एवं रोचक रूप में समझा।
मैथेमैजिक प्रदर्शन बना मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मैथेमैजिक पर आधारित रोचक प्रदर्शन रहा। इसमें पहेलियों, प्रयोगों और गतिविधि-आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से गणितीय सिद्धांतों को मनोरंजक ढंग से प्रदर्शित किया गया। इस सत्र में भोपाल के विभिन्न संस्थानों से आए लगभग 200 विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल हुए।
सेल्फी स्टैंड और गेम ज़ोन ने जोड़ा मनोरंजन
आगंतुकों की रुचि बढ़ाने के लिए एक विशेष सेल्फी स्टैंड स्थापित किया गया, जहाँ प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन और जी. एच. हार्डी के चित्रों के साथ उनकी प्रसिद्ध खोज टैक्सी कैब संख्या की पृष्ठभूमि में फोटो खिंचवाने की सुविधा दी गई। इसके साथ ही एक गेम ज़ोन भी बनाया गया, जहाँ साँप-सीढ़ी आधारित गणितीय खेलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गणित से डर दूर करने का प्रयास
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन में गणित की प्रासंगिकता, विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा गणित विषय से जुड़े भय को दूर करना रहा। आंचलिक विज्ञान केन्द्र का यह प्रयास विद्यार्थियों के बीच गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
भोपाल : आंचलिक विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन
