गोविंदपुरा पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 13 दोपहिया वाहन बरामद

MAMS आधारित चेकिंग से पकड़े गए शातिर चोर, 18 लाख का माल बरामद

भोपाल । राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद थाना गोविंदपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से 13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देश पर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आरोपियों की MAMS (Maintenance, Associate, Movement, Suspect) मॉडल पर आधारित सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में मिली, जिसके दस्तावेज मांगने पर आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सका।

एमपी-आरटी वेबसाइट पर इंजन और चेसिस नंबर चेक करने पर वाहन गोविंदपुरा थाने के अपराध क्रमांक 682/25, धारा 303 (2) BNS में चोरी का पाया गया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ लंबे समय से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपी

1. बसीम खान उर्फ समर खान, निवासी सुंदर नगर, अशोका गार्डन
2. आसिफ अली, निवासी लद्दाखपुरा, जहांगीराबाद
3. सुलेमान खान, निवासी कुम्हारपुरा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद

टीम का सराहनीय योगदान

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रआर, आरक्षक एवं साइबर-सेल/सिटी सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। अभियान शहर में वाहन चोरी रोकने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Exit mobile version