
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के तहत जबलपुर पुलिस ने 41 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और 61,000 रुपए नकदी बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई थाना गोरखपुर पुलिस टीम द्वारा एसपी जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.), एएसपी (जोन-2) पल्लवी शुक्ला और सीएसपी एम.डी. नागोतिया के निर्देशन में की गई। चोरी की यह वारदात 77 वर्षीय लक्ष्मी शर्मा के घर (इंदिरा स्कूल, गोरखपुर) में हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे छत्तीसगढ़ के कोंडा जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पूरा माल ग्राम केमला से बरामद किया गया।
राज्य में चल रहे इस अभियान के तहत पिछले सप्ताह मुरैना और आगर मालवा में भी पुलिस ने करोड़ों की संपत्ति जब्त की। अक्टूबर माह में अब तक 13.37 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की चोरी गई संपत्ति बरामद की जा चुकी है।
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि संपत्ति अपराधों पर पुलिस की प्रतिक्रिया त्वरित, सटीक और निर्णायक होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ चोरी गया माल अधिकतम रूप से बरामद किया जाए।



