State

गोहद : 15 वर्ष से लापता युवक अजीत माहौर सकुशल मिला, एसडीएम ने परिजनों से मिलवाया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गोहद पुलिस की बड़ी सफलता

गोहद । मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों और नाबालिगों की दस्तयाबी का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में थाना गोहद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने लगभग 15 वर्ष से लापता युवक अजीत माहौर पिता सौंपत माहौर, निवासी जेल रोड, गोहद, को सकुशल खोज निकाला।

सूत्रों के अनुसार अजीत माहौर बचपन में लापता हो गया था और परिवार पिछले कई वर्षों से उसकी तलाश में था। पुलिस टीम ने गहन प्रयासों और तकनीकी खोजबीन के माध्यम से युवक का पता लगाया। दस्तयाबी के बाद एसडीएम गोहद श्री महेंद्र गौतम ने स्वयं युवक से भेंट की और प्रतीकात्मक रूप से मिठाई खिलाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

एसडीएम महोदय ने इस अवसर पर कहा कि ऑपरेशन मुस्कान मानवता और सेवा की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय पहल है। इससे असंख्य परिवारों को अपने लापता बच्चों से पुनर्मिलन का अवसर मिल रहा है।

पुलिस प्रशासन ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों से अपील है कि यदि किसी क्षेत्र में लापता व्यक्ति की सूचना हो, तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

Related Articles